दतिया। दतिया में अलग-अलग थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे इनामी वांटेड को गिरफ्तार किया. जिनमें जिले की जिगना थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे आरोपी मोनू कुशवाहा को कटीली ग्राम से पकड़ा है. मोनू के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं और पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.
दतिया: पुलिस की धरपकड़ जारी, दो इनामी बदमाश किए गिरफ्तार - दतिया पुलिस
दतिया लंबे समय से फरार इनामी वांटेड बदमाशों को अलग-अलग थाना पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया है. जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले की कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वांटेड विनोद कुशवाह को रिछरा फाटक से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, एसडीओपी गीता भारद्वाज और कोतवाली टीआई ध्यानेंद्र सिंह भदोरिया ने की है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लंबित मामलों में आज कोर्ट पेश किया जाएगा.