दतिया।जिले की पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में धीरपुरा पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी कार्रवाई दतिया पुलिस ने की है. जहां चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पास से पुलिस ने 6 हजार पांच सौ रूपए भी बरामद किए हैं.
दतिया पुलिस की कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में पांच आरोपी गिरफ्तार - दतिया न्यूज
दतिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. एक को अवैध हथियार और चार लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है.
बता दें कि पहली कार्रवाई जिले की धीरपुरा पुलिस ने की है पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी फूलसिंह अवैध रूप से हथियार लिए किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को इंदर 10 मील नगर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है.
वहीं दूसरी कार्रवाई में दतिया पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी रमेश कुशवाह, रामनाथ कुशवाह, जयसिंह कुशवाह, परशुराम कुशवाह जुआ खेल रहे हैं. जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 हजार 550 रुपए की राशि बरामद कर ली है.