मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया : एक लाख रुपए का गुटखा जब्त, आरोपी गिरफ्तार - Gutkha black marketing in Datia

दतिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब एक लाख रूपए कीमत के गुटखा का परिवहन करते पकड़ा गया.

Rajshree Gutkha caught for worth one lakh rupees in datia
एक लाख रुपए का गुटखा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2020, 8:13 PM IST

दतिया। जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रूपए की कीमत का गुटखा बरामद किया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी उत्तरप्रदेश के चिरगांव से दतिया में कालाबाजारी करने के लिए ले जा रहा था, इसी वक्त आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा.

दरअसल कोरोना वायरस के चलते बीते करीब 55 दिनों से देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते पूरे देश की जनता घरों में कैद है. वहीं दुकानें भी बंद हैं. केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में फोरी राहत देते हुए ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में कुछ दुकानें खोलने का निर्णय लिया था. इसी के चलते पुलिस ने कालाबाजारी करने वालों और बिना अनुमति के दुकान खोलने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कालाबाजारी कर रहे एक युवक से गुटखा जब्त किया है.

बता दें कि झांसी से दतिया में कालाबजारी करने के लिये लगभग एक लाख रुपये के गुटखे का परिवाहन किया जा रहा था. पुलिस को जब गाड़ी पर शक हुआ तो चेकिंग की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में गुटखा बरामद किया गया. पुलिस ने ये कार्रवाई सरसई थाना क्षेत्र में की है. वहीं पुलिस ने अशोक सिंंधी नामक एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details