दतिया। पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लूट समेत कई मामलों में फरार था. जिसके चलते पुलिस को आरोपी की कई दिनों से तलाश थी. रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
दतिया: पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - Robbery arrested Datia
दतिया जिले की पुलिस ने कई सालों से फरार चल रहे एक 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया है.
दरअसल जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में आरोपियों का धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें फरार आरपियों की तलाश कर गिरफ्तार जा रहा है. इसी कड़ी में इंदरगढ़ कस्बे के लांच थाना में भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.
जहां पुलिस को एक कई सालों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 60 वर्षीय आरोपी नवाब खान को थाना सिविल लाइन बहोडापुर ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है. उक्त कार्रवाई में लांच थाना प्रभारी भान सिंह सिसौंदिया, प्रधान आरक्षक कमल किशोर, उत्तम पांडे, शालिग्राम, आदिल खान, आर. प्रवीण परिहार और सालिकराम की अहम भूमिका रही.