मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले रोको-टोको, फिर जुर्माना ठोको - दतिया की खबर

दतिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने रोको-टोको अभियान के तहत लोगों को मास्क पहनने, सैनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी.

Police advises people to avoid Corona
लोगों को कोरोना से बचाव की सलाह देती पुलिस

By

Published : Mar 17, 2021, 12:29 PM IST

दतिया। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर संजय कुमार की अगुवाई में टीम ने रोको-टोको अभियान और कोरोना भगाओ अभियान के तहत लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने की सलाह दी.

लोगों को कोरोना से बचाव की सलाह देती पुलिस

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

कलेक्टर चाॅदिल ने बिना मास्क के वाहन चालक और राहगीरों को कोरोना के संक्रमण से खुद को बचाव के लिए कहा. साथ ही उन्होंने लोगों को सख्त हिदायत दी, कि अगर उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे.

कलेक्टर संजय सिंह ने ली बैठक

बड़वानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, 10 दिन में 68 मरीज मिलें

बढ़ते कोरोना को लेकर कलेक्टर ने की बैठक

बढ़ते कोरोना को लेकर कलेक्टर संजय सिंह ने अधीनस्थों सहित पीताम्बरा पीठ समिति के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना को लेकर सावधानियां बरतने को लेकर कलेक्टर ने दिशा-निर्देश दिए और लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक करने को कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details