दतिया।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ओरछा पहुंचे थे. यहां उन्होंने क्षेत्र के लिए 6800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में घोषणा करते हुए कहा कि उज्जैन के श्री महाकाल लोक की ही तरह यहां भी श्री रामराजा सरकार का भव्य निर्माण कार्य कराया जाएगा. इसके पहले गडकरी सिद्धपीठ मां पीतांबरा के दर्शन दतिया पहुंचे थे. दतिया हवाईपट्टी पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं लोकनिर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने उनकी अगवानी की. केंद्रीय मंत्री ने सपरिवार पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन करने के पश्चात महाभारत कालीन भगवान बनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया.
डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अनुरोध पर दी सौगातःकेंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अनुरोध पर दतिया को सौगातों का पिटारा खोल दिया. गडकरी ने मां पीतांबरा मंदिर के आसपास फ्लाई ओवर एवं पीतांबरा मंदिर मार्ग पर एक सर्विस रोड एवं दतिया हवाई पट्टी से पीतांबरा मंदिर तक सीसी रोड की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार सुबह करीब 11 बजे सपरिवार दतिया पहुंचे थे. यहां उन्होंने पीतांबरा पीठ पर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की. गडकरी हवाई मार्ग से दतिया हवाई पट्टी पहुंचे थे. यहां प्रदेश के ग्रह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ ने उनकी अगवानी की थी.