मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Datia News: विकास पर्व के तहत दतिया में कई विकास कार्यों का होगा लोकार्पण व भूमिपूजन, सड़कों पर ज्यादा फोकस - दतिया में विकास कार्यों का लोकार्पण

दतिया जिले में सरकार के विकास पर्व के तहत कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन होगा तो कई कार्यों के भूमिपूजन भी होंगे. ज्यादा फोकस सड़कों के निर्माण पर है. दतिया विधानसभा क्षेत्र गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का है. इसलिए यहां अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा विकास कार्य होने की उम्मीद है.

Datia News Vikas Parv
दतिया में कई विकास कार्यों का होगा लोकार्पण व भूमिपूजन

By

Published : Jul 25, 2023, 10:03 AM IST

दतिया।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब 3-4 माह ही बचे हैं. ऐसे में शिवराज सरकार जनता को अपनी ओर आकर्षिक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी कड़ी में शिवराज सरकार प्रदेश के सभी जिलों में विकास पर्व मना रही है.इसके तहत सीएम शिवराज प्रदेश भर में दौरे करेंगे. विकास पर्व के दौरान 28 दिनों में लगभग दो लाख करोड़ के कामों के लोकार्पण और शिलान्यास किए जाएंगे. यही नहीं, संबंधित विधानसभा क्षेत्र में मंत्री, विधायकों को भी विकास पर्व के तहत विकास कार्य कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दतिया जिले में कई लोकर्पण होंगे :दतिया जिले में 57 करोड़ रुपए की लागत से किए गए 368 निर्माण कार्यों के लोकार्पण होंगे. जबकि 16 करोड़ रुपये से अधिक राशि की लागत के 133 निर्माण कार्यों के भूमिपूजन भी किए जाएंगे. इनमें ज्यादातर सड़क मार्ग शामिल हैं. सरकार द्वारा दो महीने पहले गांव-गांव, शहरी क्षेत्र के अंदर से विकास यात्रा निकाली गई थी. विकास यात्रा में कई निर्माण कार्यों की घोषणा की गई थी. सरकार द्वारा गांवों में विकास यात्रा में छूटे काम व की गईं घोषणाओं का भूमिपूजन किया जा रहा है. इसके तहत 1 करोड़ से अधिक लागत वाले लगभग 53 निर्माण कार्यों का लोकार्पण दतिया जिले में किया जाना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सड़कें बनाने पर फोकस :दतिया जिले में 1 करोड़ की राशि से कम लागत वाले 368 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. 16 करोड़ के 133 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा. इनमें सड़कों का निर्माण प्राथमिकता पर रखा गया है. इसके अलावा स्कूलों के भवन निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण, गांव में सीसी रोड, रिटर्निंग बॉल, खेल मैदान, शांति धाम, स्ट्रीट लाइट, ओपन जिम, स्वीमिंग पुल, समेत तमाम काम शामिल हैं. इन निर्माण कार्यों से गांव की दिशा और दशा बदलेगी. गांवों के लिए आवागमन सुविधाजनक होगा तो हर व्यक्ति को लाभ मिलेगा. दतिया में मंत्री नरोत्तम मिश्रा , सेंवढ़ा में प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा और भांडेर में विधायक रक्षा सरोनिया ने कमान संभाली हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details