दतिया।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब 3-4 माह ही बचे हैं. ऐसे में शिवराज सरकार जनता को अपनी ओर आकर्षिक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी कड़ी में शिवराज सरकार प्रदेश के सभी जिलों में विकास पर्व मना रही है.इसके तहत सीएम शिवराज प्रदेश भर में दौरे करेंगे. विकास पर्व के दौरान 28 दिनों में लगभग दो लाख करोड़ के कामों के लोकार्पण और शिलान्यास किए जाएंगे. यही नहीं, संबंधित विधानसभा क्षेत्र में मंत्री, विधायकों को भी विकास पर्व के तहत विकास कार्य कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दतिया जिले में कई लोकर्पण होंगे :दतिया जिले में 57 करोड़ रुपए की लागत से किए गए 368 निर्माण कार्यों के लोकार्पण होंगे. जबकि 16 करोड़ रुपये से अधिक राशि की लागत के 133 निर्माण कार्यों के भूमिपूजन भी किए जाएंगे. इनमें ज्यादातर सड़क मार्ग शामिल हैं. सरकार द्वारा दो महीने पहले गांव-गांव, शहरी क्षेत्र के अंदर से विकास यात्रा निकाली गई थी. विकास यात्रा में कई निर्माण कार्यों की घोषणा की गई थी. सरकार द्वारा गांवों में विकास यात्रा में छूटे काम व की गईं घोषणाओं का भूमिपूजन किया जा रहा है. इसके तहत 1 करोड़ से अधिक लागत वाले लगभग 53 निर्माण कार्यों का लोकार्पण दतिया जिले में किया जाना है.