दतिया।पुलिस कन्ट्रोल रूम में सड़क पर अवैध हथियारों को रखकर उनको रोलर से नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने जिन अवैध असलहों को स्क्रैप में तब्दील कर दिया है. उनके दम पर हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया था. पुलिस की यह कार्रवाई सुर्खियों में है. पुलिस के अनुसार, जिले के समस्त थानों से आर्म्स एक्ट के साल 2005 से 2019 तक के प्रकरण जिनमें न्यायालय से निर्णय के दौरान पुलिस लाइन दतिया के शस्त्रागार में जमा 619 अवैध हथियार, 680 जिंदा कारतूस, 60 खाली कारतूसों को चिन्हित कर रोड रोडर चला कर नष्ट किया गया.
ये हुई कार्रवाईः पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त थानों में बेहतर साफ सफाई एवं रिकॉर्ड संधारण के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा द्वारा जिला दतिया के समस्त थानों व पुलिस लाइन के मालखानों के लंबित जब्त अवैध शस्त्रों का नष्टीकरण करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य को नोडल अधिकारी नियुक्त कर इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थानों से आर्म्स एक्ट के वर्ष 2005 से 2019 तक के प्रकरण जिनमें न्यायालय से निर्णय उपरांत माल पुलिस लाइन दतिया के शस्त्रागार में जमा 619 अवैध हथियार, 680 जिंदा कारतूस, 60 खाली कारतूस नष्टीकरण योग्य चिन्हित किए गए. नष्टीकरण योग्य माल की कार्रवाई के लिए कलेक्टर कार्यालय दतिया से अनुमति प्राप्त कर पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में 3 जुलाई तय की गई.