दतिया।शहर के भाण्डेर रोड स्थित न्यू जेल परिसर मैदान में गुरुवार से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा शुरू हो गई. कार्यक्रम के संरक्षक गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने महाशिवपुराण का विधिवत पूजन किया और पंडाल में मौजूद सभी भक्तों को संबोधित किया. कथा के पंडाल की क्षमता 3 लाख श्रद्धालुओं की है. यह पंडाल कथा शुरू होने के तय समय से पहले ही लगभग दोपहर 1 बजे तक 3 लाख शिव भक्तों से खचाखच भर गया. प्रदीप मिश्रा के पंडाल में पहुंचते ही श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो गई और आंकड़ा 5 लाख को पार कर गया.
उमसभरी गर्मी के बाद भी उत्साह :उमसभरी गर्मी के बीच पसीने में तरबतर होकर भक्त कथा सुनते रहे. श्रद्धालुओं में अधिकांश महिलाएं हैं. जिसको जहां जगह मिली, वह कथा सुनने के लिए वहीं बैठ गया. पंडाल में पंखों और कूलर की व्यवस्था की गई है. दतिया रेलवे स्टेशन पर भी शिव भक्तों की भारी भीड़ नजर आई. मध्यप्रदेश के अलावा देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में शिवभक्त कथा सुनने आ रहे हैं. प्रशासन ने रेलवे स्टेशन से लेकर कथा स्थल तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू होने से पहले शुक्रवार सुबह शिव भक्त महिलाओं ने कथा पंडाल में पहुंचकर, पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया.