मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Datia News: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में पहले दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब, पंडाल में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण - पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

श्रावण मास में पीतांबरा माता की नगरी दतिया शिवमय हो गई है. पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. कथा सुनने के लिए पहले दिन करीब 5 लाख शिवभक्त पहुंचे. इस मौके पर पार्थिव शिवलिंग का व्यापक स्तर पर निर्माण किया. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

Pradeep Mishra shivmahapuran katha
प्रदीप मिश्रा की कथा में पहले दिन भक्तों का सैलाब

By

Published : Aug 12, 2023, 1:55 PM IST

दतिया।शहर के भाण्डेर रोड स्थित न्यू जेल परिसर मैदान में गुरुवार से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा शुरू हो गई. कार्यक्रम के संरक्षक गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने महाशिवपुराण का विधिवत पूजन किया और पंडाल में मौजूद सभी भक्तों को संबोधित किया. कथा के पंडाल की क्षमता 3 लाख श्रद्धालुओं की है. यह पंडाल कथा शुरू होने के तय समय से पहले ही लगभग दोपहर 1 बजे तक 3 लाख शिव भक्तों से खचाखच भर गया. प्रदीप मिश्रा के पंडाल में पहुंचते ही श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो गई और आंकड़ा 5 लाख को पार कर गया.

उमसभरी गर्मी के बाद भी उत्साह :उमसभरी गर्मी के बीच पसीने में तरबतर होकर भक्त कथा सुनते रहे. श्रद्धालुओं में अधिकांश महिलाएं हैं. जिसको जहां जगह मिली, वह कथा सुनने के लिए वहीं बैठ गया. पंडाल में पंखों और कूलर की व्यवस्था की गई है. दतिया रेलवे स्टेशन पर भी शिव भक्तों की भारी भीड़ नजर आई. मध्यप्रदेश के अलावा देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में शिवभक्त कथा सुनने आ रहे हैं. प्रशासन ने रेलवे स्टेशन से लेकर कथा स्थल तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू होने से पहले शुक्रवार सुबह शिव भक्त महिलाओं ने कथा पंडाल में पहुंचकर, पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भक्ति में डूबे :महिलाओं एवं पुरुषों ने शिवभक्ति में डूबकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया. भगवान शंकर की प्रतीक मिट्टी की पिंडी पर दूध, दही, घी, गंगाजल, शहद और बेलपत्र अर्पित कर विधिवत पूजन किया. गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा इस मौके पर सनातनी परिधान में नजर आए. कथा पंडाल में मौजूद शिव भक्तों की भीड़ को देखकर उत्साहित गृह मंत्री कई मर्तबा भाव-भिभोर हुए. उन्होंने कथा पंडाल में मौजूद शिव भक्तों के साथ सेवा भाव निभाते हुए श्रमदान भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details