मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Datia Murder धारदार हथियार से शिक्षक की गला रेतकर हत्या, जाने क्या थी इसकी वजह - जाने क्या थी शिक्षक की हत्या की वजह

मध्यप्रदेश के दतिया से एक शिक्षक की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है. शिक्षक राजेंद्र दो दिनों से लापता थे. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान उसे सूचना मिली की राजेंद्र का शव पुरानी हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में पड़ा है. उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. उसी मकान में एक शिक्षिका भी रहती थी. वह हत्या के बाद से लापता है. पुलिस मामले की तफ्तीश करने के साथ शिक्षिका की भी तलाश कर रही है. (Crime news datia murder teacher)

dead body found in teacher house
धारदार हथियार से शिक्षक की गला रेतकर हत्या

By

Published : Dec 21, 2022, 10:56 AM IST

दतियाःदतिया की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक शिक्षक की गला रेत कर निर्ममता पूर्ण हत्या कर दी गई. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. शिक्षक 2 दिन से घर से लापता था. जिसकी सूचना शिक्षक के घर वालों ने सिटी कोतवाली क्षेत्र में दी थी. सिटी कोतवाली ने गुमशुदा शिक्षक राजेंद्र पुत्र स्व.रमेश चंद्र गंगोटिया की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. (Teacher strangled to death with sharp weapon)

शिक्षिका घर में मिला शिक्षक का शवःपुलिस अभी राजेंद्र की तलाश ही कर ही थी कि सोमवार देर शाम लगभग 7:00 बजे जानकारी मिली की शिक्षक राजेंद्र पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आलोक सिंघानिया के मकान में मृत अवस्था में पड़ा है. जिस कमरे में पुलिस को शिक्षक का शव मिला उस घर में एक शिक्षिका भी किराए में रहती थी. प्रथम दृष्टया शिक्षक की हत्या होना माना जा रहा है. शिक्षिका जो उस मकान में रहती थी वह मौके से लापता है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल मौके से शव को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया और पुलिस ने इस सनसनीखेज शिक्षक की हत्या के मामले में पड़ताल शुरू कर दी है. (Dead body found in teacher house)

MP में एक ही महिला से 2 दोस्तों को हुआ प्यार, फिर हुई कत्ल की वारदात

पुलिस अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुटीः दतिया के पुरानी हाउसिंग बोर्ड में शिक्षक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है. शिक्षक राजेंद्र गंगोटिया की हत्या किसी अज्ञात हत्यारे द्वारा की गई है. बताया जा रहा है कि शिक्षक बीते कल से घर से गायब था. उसका शव हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में आलोक सिंघानिया के घर में पड़ा मिला था. दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि शिक्षक की हत्या की जांच की जा रही है शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लेंगे. (Police engaged in search of unknown killers)

ABOUT THE AUTHOR

...view details