दतिया। दतिया में बढ़ते अपराधों के चलते अब पुलिस सक्रिय होती दिख रही है. पुलिस लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. जिले में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी है. 6 से अधिक बाइक सवारों ने सरेराह बीच बाजार में अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग कर महिला को धमकाने की कोशिश की. दतिया की ये पहली वारदात नहीं है, इसके पहले भी कई बदमाश इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुके हैं. एक बार फिर कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े बीच बाजार में गोली चलाकर पुलिस को चुनौती देने की कोशिश की है.
युवाओं ने कट्टा लहराते हुए महिला को धमकाया: कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला फरियादी ने कुछ युवाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उनका कहना है कि वे अपने घर के सामने खड़ी थी. तभी आरोपी विकास गिरी, हनी सेन, हर्ष यादव, बीके रावत और हनीफ खान ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के साथ ही कट्टे से हवाई फायरिंग की. पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है. दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.