दतिया।जिले के ग्राम रैंड़ा में दो दिन पहले आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं. इस दौरान गोलियां भी चलीं. इस दौरान 5 लोगों की मौत हुई थी. वहीं एक दर्जन लोग घायल हुए थे. घटना के बाद से ही रैंड़ा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर दतिया पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा, चंबल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना सहित तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
पूरा गांव छावनी में तब्दील :पूरे रेड़ा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया. बुधवार को भी एडिशनल एसपी सुनील कुमार शिवहरे, डीएसपी प्रियंका मिश्रा एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन मय पुलिस बल के रैंड़ा गांव पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने लगभग आधा सैकड़ा से अधिक घरों में पूछताछ की. इस मामले में 32 लोगों के विरुद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. गुरुवार देर शाम पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपी फरार हैं.