दतिया। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुरारीलाल गुप्ता की जमानत याचिका खारिज हो गई है, जिसके बाद कोतवाली पुलिस जिला उपाध्यक्ष को गिरफ्तार करने लिए उनके घर पहुंची, लेकिन गुप्ता अपने घर पर नहीं मिले.
हथकड़ी पहनाने कांग्रेस नेता के घर पहुंची पुलिस, इस वजह से लौटना पड़ा खाली हाथ - धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कांग्रेस उपाध्यक्ष मुरारीलाल गुप्ता की याचिका खारिज होते ही कोतवाली पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा.
पिछले दिनों जिला उपाध्यक्ष मुरारिलाल गुप्ता और उनके बेटे के खिलाफ दतिया कोतवाली में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से कांग्रेस नेता मुरारीलाल गुप्ता फरार चल रहे हैं, जैसे ही दतिया न्यायालय से जमानत याचिका खारिज हुई, कोतवाली पुलिस कांग्रेस नेता के घर दबिश देने पहुंच गई, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा.
कांग्रेस नेता मुरारीलाल गुप्ता और उनका बेटा विकास गुप्ता पर सरकारी जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्लॉटिंग करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था.