दतिया। जिले में बदमाशों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस, संपत्ति संबंधी अपराध में फरार चल रहे 8 हजार और 5 हजार के दो इनामी आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 8 हजार का इनामी बदमाश सुरेंद्र को करैरा इलाके से पकड़ा गया है, तो वहीं संपत्ति संबंधी अपराधों में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश पंकज को भी गिरफ्तार किया है.
दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई - datia news
दतिया जिले में पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कोतवाली थाना पुलिस ने दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई दतिया कोतवाली पुलिस ने पकड़े दो इनामी आरोपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:34:31:1601121871-mp-datia-02-ekgoliseghayaldoanymamlemefarardoaropigiraftar-mp10006-26092020144938-2609f-1601111978-720.jpg)
दतिया कोतवाली पुलिस ने पकड़े दो इनामी आरोपी
शहर के बुंदेला कॉलोनी में एक और घटना सामने आई है, जहां राजनीतिक पार्टी से जुड़े एक नेता ने मोहल्ले के ही रहने वाले ब्रजेश पर बंदूक से हमला कर दिया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं कोतवाली पुलिस ने आरोपी नेता पर 456, 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है,