दतिया। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान दूसरे दिन दतिया के प्रसिद्ध तीर्थ भगवान भास्कर की नगरी उनाव बालाजी पहुंचे. जहां उन्होंने त्रेतायुग कालीन सूर्य यंत्र के दर्शन कर भगवान भास्कर का जल अभिषेक किया एवं पुष्प अर्पित किए. तत्पश्चात उनाव बालाजी स्थित पहूज नदी पर 4 करोड़ से अधिक राशि से बनने जा रहे स्टॉप डैम सहित पुल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. गृहमंत्री दतिया में तमाम कार्यक्रमों में शामिल हुए. (Datia home minister dr narottam mishra)
डैम निर्माण कार्य 1 दिन भी बंद न होने के दिए निर्देशःगृहमंत्री ने अपने उद्बोधन में डैम निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को काम की गुणवत्ता को लेकर अच्छा काम करने के निर्देश दिए. गृहमंत्री ने काम बंद न करने की बात भी ठेकेदार से कही. गृहमंत्री ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा यदि पुल का काम 1 दिन भी बंद होता है, तो इसकी सूचना मुझे या भांडेर विधायक रक्षा सुरूर नेहा को तत्काल प्रभाव से दीजिएगा. गृहमंत्री ने भांडेर विधायक रक्षा करो याद की मांग पर उनाव बालाजी में स्टेडियम प्रांगण बनाने के लिए तत्काल प्रभाव से तहसीलदार एवं पटवारी को स्टेडियम के लिए जमीन देने के निर्देश मंच से ही दिए. गृहमंत्री ने मंच के माध्यम से मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर भड़ास निकाली. (Instructions not to stop dam work even for a day)