मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की दरियादिली, सड़क पर पड़े घायलों को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल - दतिया में मां पीतांबरा की रथयात्रा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने पांच दिवसीय प्रवास पर इन दिनों दतिया में है. वह झांसी दतिया हाईवे से गुजर रहे थे तभी चिरूला के पास उन्होंने दो युवकों को सड़क पर घायल पड़े हुए देखा. उन्होंने अपना काफिला रोका और गाड़ी से नीचे उतर आए और तत्काल अपनी एक गाड़ी खाली कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए.

Narottam Mishra helped injured youths
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दिखाई दरियादिली

By

Published : Apr 24, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 7:42 AM IST

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की दरियादिली

दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपनी दरियादिली के लिए पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं. अपने लचीले स्वभाव के लिए गृह मंत्री एक खास छाप भी रखते हैं. गृहमंत्री की दरियादिली का एक किस्सा दतिया में देखने को मिला. जहां गृहमंत्री झांसी दतिया रोड पर निकल रहे थे तभी दो बाइक सवार उन्हें घायल अवस्था में सड़क पड़े हुए दिखाई दिए. गृहमंत्री ने तत्काल अपना काफिला रोका और घायलों के पास गए और कार्यकर्ताओं के साथ दोनों घायलों को अपनी गाड़ी में लेटाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. उन्होंने घायलों का उपचार शुरू करवाया. घायलों का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद ही गृहमंत्री जिला चिकित्सालय से रवाना हुए.

यह है मामला:युवा भाजपा नेता राघवेंद्र मिश्रा ने कहा कि ''गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बहुत नेक दिल इंसान हैं. वह हर समय गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं. किसी ना किसी रूप में कार्यकर्ता की मदद करते रहते हैं. जब गृह मंत्री चिरूला से निकल रहे थे तभी उन्हें सड़क पर दो लोग पड़े हुए दिखाई दिए, उन्होंने तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद ही वहां से निकले.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

रथयात्रा की तैयारियों में जुटे गृह मंत्री: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस समय दतिया में मां पीतांबरा के प्रकट उत्सव और रथ यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. मां पीतांबरा की रथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, इसको लेकर गृहमंत्री लगातार पिछले तीन दिनों से सक्रिय हैं. नरोत्तम मिश्रा दिन रात दतिया आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर कार्यक्रमों के आयोजनों से लेकर हर व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री सहित तमाम नेता मां पीतांबरा की रथ यात्रा में शामिल हो सकते हैं.

Last Updated : Apr 24, 2023, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details