दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपनी दरियादिली के लिए पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं. अपने लचीले स्वभाव के लिए गृह मंत्री एक खास छाप भी रखते हैं. गृहमंत्री की दरियादिली का एक किस्सा दतिया में देखने को मिला. जहां गृहमंत्री झांसी दतिया रोड पर निकल रहे थे तभी दो बाइक सवार उन्हें घायल अवस्था में सड़क पड़े हुए दिखाई दिए. गृहमंत्री ने तत्काल अपना काफिला रोका और घायलों के पास गए और कार्यकर्ताओं के साथ दोनों घायलों को अपनी गाड़ी में लेटाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. उन्होंने घायलों का उपचार शुरू करवाया. घायलों का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद ही गृहमंत्री जिला चिकित्सालय से रवाना हुए.
यह है मामला:युवा भाजपा नेता राघवेंद्र मिश्रा ने कहा कि ''गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बहुत नेक दिल इंसान हैं. वह हर समय गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं. किसी ना किसी रूप में कार्यकर्ता की मदद करते रहते हैं. जब गृह मंत्री चिरूला से निकल रहे थे तभी उन्हें सड़क पर दो लोग पड़े हुए दिखाई दिए, उन्होंने तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद ही वहां से निकले.''