दतिया।प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को लेकर सक्रिय बने रहते हैं. गृहमंत्री हफ्ते के 2 दिन शनिवार एवं रविवार अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच रहना पसंद करते हैं. इस बहाने वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका मर्ज भी समझते हैं. कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के साथ-साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हैं. इस दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा निरंतर विकास कामों का भी भूमि पूजन और लोकार्पण करते रहते हैं. पूरे 15 साल में एक भी शनिवार या रविवार ऐसा नहीं रहा जिसमें गृहमंत्री ने नवीन विकास कार्य का लोकार्पण या भूमि पूजन नहीं किया किया हो. गृहमंत्री निरंतर दतिया विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की योजना बना कर उन्हें धरातल पर लाते हैं.
दतिया विकसित शहरों में शुमार:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर के सामने 86. 85 लाख रुपए से निर्मित होने वाले फव्वारे एवं दतिया गौरव दिवस अवसर पर होने वाले अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इसके पश्चात गृहमंत्री दतिया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शोक संतप्त परिवारों के सुख दुख में भी शामिल हुए. नरोत्तम मिश्रा रात्रि 8:00 बजे दतिया के बड़ौनी पहुंचे. जहां कुशवाहा समाज के लोगों के यहां एकल भोजन किया. इस बार गृहमंत्री तीन दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे हैं. शनिवार को मां पीतांबरा के दर्शन कर अन्य विकास कार्यों की सौगात दतिया वासियों को दी. गृहमंत्री के द्वारा अरबों खरबों रुपए के विकास कार्य दतिया की जनता को सौंपे हैं. अपने पंद्रह वर्षों के कार्यकाल में गृहमंत्री के अथक प्रयास से एक उजड़ी और बिखरी दतिया आज प्रदेश के तमाम विकसित शहरों में शुमार हो गई है.