मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन, कहा-दतिया को विकास के शिखर पर पहुंचाना है - एमपी हिंदी न्यूज

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में आयोजित कार्यक्रम में 86.85 लाख की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ौनी में कुशवाहा समाज के लोगों के यहां एकल भोजन किया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारा लक्ष्य ''दतिया को विकास के शिखर पर पहुंचाना है. हम दतिया के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

Narottam Mishra on Datia tour
दतिया में विकास कार्यों का भूमिपूजन

By

Published : Apr 10, 2023, 3:22 PM IST

दतिया।प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को लेकर सक्रिय बने रहते हैं. गृहमंत्री हफ्ते के 2 दिन शनिवार एवं रविवार अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच रहना पसंद करते हैं. इस बहाने वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका मर्ज भी समझते हैं. कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के साथ-साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हैं. इस दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा निरंतर विकास कामों का भी भूमि पूजन और लोकार्पण करते रहते हैं. पूरे 15 साल में एक भी शनिवार या रविवार ऐसा नहीं रहा जिसमें गृहमंत्री ने नवीन विकास कार्य का लोकार्पण या भूमि पूजन नहीं किया किया हो. गृहमंत्री निरंतर दतिया विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की योजना बना कर उन्हें धरातल पर लाते हैं.

दतिया विकसित शहरों में शुमार:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर के सामने 86. 85 लाख रुपए से निर्मित होने वाले फव्वारे एवं दतिया गौरव दिवस अवसर पर होने वाले अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इसके पश्चात गृहमंत्री दतिया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शोक संतप्त परिवारों के सुख दुख में भी शामिल हुए. नरोत्तम मिश्रा रात्रि 8:00 बजे दतिया के बड़ौनी पहुंचे. जहां कुशवाहा समाज के लोगों के यहां एकल भोजन किया. इस बार गृहमंत्री तीन दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे हैं. शनिवार को मां पीतांबरा के दर्शन कर अन्य विकास कार्यों की सौगात दतिया वासियों को दी. गृहमंत्री के द्वारा अरबों खरबों रुपए के विकास कार्य दतिया की जनता को सौंपे हैं. अपने पंद्रह वर्षों के कार्यकाल में गृहमंत्री के अथक प्रयास से एक उजड़ी और बिखरी दतिया आज प्रदेश के तमाम विकसित शहरों में शुमार हो गई है.

कोरोनाकाल में किसी को भूखे सोने नहीं दिया:कार्यक्रम के दौरान नरोत्तम मिश्र ने कहा कि ''हमारी सरकार हमेशा विकास के उद्देश्य को लेकर चलती है और इसीक्रम में हमने दतिया में अभी तक हर क्षेत्र में विकास ही किया है.'' उन्होंने कहा कि ''हम आगामी समय में भी दतिया के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, हमने देश में आई भीषण बीमारी कोरोना में ही किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया है. प्रत्येक को घर-घर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की है.'' उन्होंने कहा कि ''हमने इस बीमारी में आने जाने वाले सारथी को भी अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की थी लेकिन अन्य लोगों ने इसमें हमारा सहयोग नहीं किया.''

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

कांग्रेस पर साधा निशाना: कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि ''हमने दतिया में कितना भी विकास किया है वह अभी तक कही भी नहीं हुआ है. दतिया को मेडीकल कॉलेज, न्यू कलेक्ट्रेट भवन, नया न्यायालय भवन एवं शिक्ष के क्षेत्र में हर गांव में माध्यमिक विद्यालय एवं प्रत्येक ग्रामों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का कार्य किया है. हमने जितने विकास के काम किए हैं, जितनी हमने बिल्डिंग दतिया में बनवाई हैं, कांग्रेसी उनकी पुताई भी नहीं करवा पाएंगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details