दतिया।जीएनएम कॉलेज में इन दिनों नर्सिंग की परीक्षा चल रही है. इस परीक्षा केंद्र में 24 नर्सिंग कॉलेज के लगभग 2000 छात्र-छात्राएं एग्जाम में बैठे हैं. परीक्षा दे रहे एक छात्र का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खुलेआम मोबाइल से नकल करता दिखाई दे रहा है. छात्र द्वारा नकल करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दतिया के GNM कॉलेज में चल रही है नर्सिंग की परीक्षा, छात्र का नकल करते VIDEO VIRAL - दतिया जीएनएम कॉलेज नर्सिंग परीक्षा में नकल
दतिया में नर्सिंग की परीक्षा के दौरान एक छात्र का नकल करते वीडियो वायरल हो रहा है. छात्र टेबल पर मोबाइल रखकर खुलेआम चीटिंग करता दिख रहा है.
नर्सिंग परीक्षा में धड़ल्ले से चीटिंग: दतिया के जीएनएम कॉलेज को इन दिनों नर्सिंग परीक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्र बनाया गया है. 24 नर्सिंग महा विद्यालयों के लगभग 2000 छात्र इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे हैं. इस केंद्र पर इन दिनों जमकर नकल चल रही है. नर्सिंग जैसी परीक्षा में इस प्रकार धड़ल्ले से नकल होना मेडिकल प्रशासन पर सवालिया निशान लगा रहा है. परीक्षा पास कर यह छात्र चिकित्सा स्टॉफ में शामिल होकर आमजन के जीवन से खिलवाड़ करेंगे. वहीं, इस तरीके से नकल होने के बाद भी यहां के अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं.
युवक का नकल करते वीडियो वायरल: मंगलवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक टेबल पर मोबाइल रखकर खुलेआम स्पष्ट नकल करता दिखाई दे रहा है. युवक को किसी का खौफ नहीं है. पर्यवेक्षकों या प्राचार्य सभी की परवाह किए बगैर छात्र जमकर नकल करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में छात्र कॉपी के नीचे मोबाइल रखकर नकल करते हुए दिख रहा है. दतिया मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दिनेश उदैनिया का कहना है कि "मेडिकल कॉलेज या जीएनएम परीक्षा में नकल करने की बात सामने आई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."