दतिया। भले ही मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार महिलाओं एवं बेटियों को लेकर बड़ी बड़ी योजनाएं लेकर सुर्खियां बटोर रही हो, पर मामा शिवराज के राज्य में दतिया में भांजियां सुरक्षित नहीं हैं. जी हां ऐसा ही एक मामला दतिया जिले के भांडेर कस्बे का है जहां कोचिंग पड़ने वाली एक छात्रा से एक लड़का छेड़छाड़ करता था जब बेटी उसकी छेड़खानी से परेशान हो गई तो उसकी शिकायत अपनी मां से की, मां ने लड़के के घर वालों से इसकी शिकायत की, पर घर वाले उल्टे ही बेटी की मां से लड़ने पर उतारू हो गए. अंततः थक हार कर बेटी नेआत्महत्या कर ली. इससे लगता है कि मामा शिवराज के राज्य में बेटियां महफूज नहीं हैं.
न्याय के लिए भटक रही मां: मृतका की मां अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर दर भटक रही है, लेकिन भांडेर पुलिस अपनी मस्ती में मस्त है. गरीब एवं कमजोर की कोई सुनने वाला नहीं है. एक बेटी की आत्मा भी शिवराज मामा से लगातार गुहार लगा रही है कि उसे न्याय कब मिलेगा. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपियों का बचाव करते हुए जांच की बात करते हुए मामले को टालने की कोशिश की.