दतिया।दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए बीड़ा उठाया हुआ है. स्कूलों के निरीक्षण के बाद कलेक्टर संजय कुमार अब गांधीगिरी पर उतर आए हैं(Datia collector campaign for education system). कलेक्टर ने जिले के सभी माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को एक पत्र लिखा है. वे शिक्षकों को पत्र लिखने से पहले दतिया के कई स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों से सवाल कर ये अभियान चलाना शुरु किया है. कई स्कूलों में बच्चों से शुद्ध हिंदी नहीं पढ़ी गई थी जिससे वे काफी नाराज हुए थे.
पत्र में शिक्षकों के लिए क्या लिखा: पत्र में कलेक्टर संजय कुमार ने लिखा कि, "आदरणीय गुरु जी आपको पता है शिक्षा जैसे एक महान कार्य के लिए ईश्वर ने आपको चुना है, वह श्रेष्ठ कर्म है. जीवन देने वाले ईश्वर ने जीवन निर्माण का शेष कार्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से पुनीत कार्य शिक्षा के लिए आपको माध्यम बनाया है.आप ईश्वर की कृपा से जीवन निर्माण की प्रक्रिया पूरी करते हैं, यह आपका सौभाग्य है और ईश्वर की इच्छा है. व्यक्ति शिक्षा के माध्यम से उत्थान कर फिर से ईश्वर में समाहित होने योग्य बने यही शिक्षा की नियति एवं गति है. बच्चे आपकी दया के भागीदार हैं, और भविष्य भागी है. बच्चे आपकी ओर आंखों में अरमान लिए निहारते हैं और आप में अपना आदर्श ढूढ़ते हैं. उनके साथ कोई अन्याय न हो यह हम सब की जिम्मेदारी है." इस पत्र में कलेक्टर ने शिक्षकों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी समाहित किया है, और सभी को उनके काम भी बांटे हैं. इसकी जानकारी कलेक्टर संजय कुमार ने मीडिया के साथ चर्चा करते हुए दी है.