दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मां रतनगढ़ माता मंदिर को लेकर होने वाले निर्माण कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा की है.
दतिया: कलेक्टर ने की मां रतनगढ़ माता मंदिर पर होने वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक - maa ratangarh mata temple
कलेक्टर संजय कुमार ने मां रतनगढ़ माता मंदिर को लेकर होने वाले निर्माण कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा की है. पढ़िए पूरी खबर..
बैठक में निर्माण कार्यों का प्रोजेक्टर पर प्रजेंटेशन के जरिए अवलोकन किया गया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को समग्र विकास योजना के तहत रतनगढ़ माता मंदिर एवं आदि निर्माण कार्यों पर विस्तार से चर्चा की.
कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समग्र विकास योजना के तहत आने वाले निर्माण कार्यो में गुणवत्ता भी होनी चाहिए. साथ ही मंदिर पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. सभी निर्माण कार्य सुविधा युक्त प्रोजेक्ट के तहत होने चाहिए.