मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया : कोरोना को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, दिए दिशा निर्देश

दतिया में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा की हिदायतें दी जा रही हैं. वहीं इसी बीच कलेक्टर रोहित सिंह ने जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक ली और कोरोना से सुरक्षा को लेकर चर्चा की.

collector and others in meeting
बैठक लेते कलेक्टर

By

Published : Jun 11, 2020, 6:52 PM IST

दतिया। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने से प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना को लेकर क्या एहतियात बरते जाएं इसे लेकर कलेक्टर रोहित सिंह ने समाज सेवी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की. साथ ही जिले को कैसे सुरक्षित रखा जाए. इसे लेकर चर्चा की गई.

कोरोना पर कलेक्टर की बैठक

ऐसा भी कहा जाता है कि जब जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था तो कलेक्टर रोहित सिंह अपने चैंबर से बाहर नहीं निकलते थे और मीडिया से भी दूरी बनाकर रहते थे.अब अब कलेक्टर समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों से जिले को कैसे सुरक्षित रखें इसको लेकर सुझाव मांग रहे हैं. हालांकि कई ऐसे कर्मचारी हैं जिन्होंने बाहर से आने वाले लोगों को चेक करने में बड़ी लापरवाही बरती जिसके कारण जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

दतिया जिला लंबे समय तक ग्रीन जोन में शामिल रहा. लेकिन कहीं ना कहीं जिला प्रशासन की बड़ी चूक और लापरवाही का खामियाजा पूरे जिले को झेलना और भुगतना पड़ रहा है. यही वजह है कि जिले में एक मौत के साथ अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है.

जिसमें कई मासूम बच्चे और नौजवान शामिल हैं. लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद से ही हर तरफ कोरोना का संक्रमण और ज्यादा बढ़ गया है. वहीं लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी रखने की नसीहतें भी दी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details