मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में चार जुआरी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किए 11,120 रुपए - सिविल लाइन पुलिस

सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ फड़ पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 11,120 रुपए और ताश की पत्ती जब्त की है. पढ़िए पूरी खबर...

Civil line police arrested four gamblers
पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 4 जुआरियो को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2020, 2:18 AM IST

दतिया। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने अवैध गतिविधियों, अपराधों पर अंकुश लगाने और उपचुनाव के पहले, लघु अधिनियम के तहत अधिकतम कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में सिविल लाइन पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी बाईपास पर हीरा नगर कॉलोनी में राजेंद्र यादव के मकान के सामने कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापा मारा और चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. जुआरियों में अनूप यादव, राजेंद्र यादव, अरुण कुशवाह, जितेंद्र अहिरवार को पकड़ लिया. हालांकि पुलिस को देखकर ये सभी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 11,120 रुपए और ताश के पत्तों की एक गड्डी जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details