दतिया।मध्य प्रदेश के दतिया के आसमान से कुछ ही दिनों में जमीन पर हवाई जहाज उड़ते नजर आयेंगे. मां पीतांबरा की नगरी दतिया में मंगलवार को एयरपोर्ट का भूमि पूजन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नागरिक विमानन एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में किया गया. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मांग पर अब 64 करोड़ से अधिक राशि की लागत से दतिया हवाई पट्टी को भारत सरकार की अमृत उड़ान योजना के तहत शामिल किया गया है. इस सौगात के मिलने के बाद दतिया के लोगों में उत्साह नजर आ रहा है.
मिनी एयरपोर्ट का भूमि पूजन:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय विमानन एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में मिनी एयरपोर्ट का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया है. इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट, राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ रठखेड़ा, सांसद संध्या राय, पूर्व विधायक गण प्रदीप अग्रवाल, घनश्याम पिरौनिया, आशाराम जाटव, मदन सिंह कुशवाहा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया सहित तमाम भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.