दतिया। लॉकडाउन का दूसरा चरण अपने अंतिम पड़ाव पर है, उससे पहले प्रशासन ने मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए दुकान पर रखी मिठाई नष्ट कीं. प्रशासन की टीम में तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी ने खाद्य निरीक्षक दिनेश निम, नायब तहसीलदार राधा वल्लभ ठाकुर, नपा कर्मचरियों सहित शहर में भम्रण किया. वहीं मिठाई की दुकाने खुलवाकर उसमे रखी दूषित मिठाइयों को नष्ट कराया है.
लॉकडाउन खत्म होने से पहले प्रशासन की कार्रवाई, दुकानों में रखी पुरानी मिठाई की नष्ट - corona virus
दतिया प्रशासन ने आज मिठाई दुकानों पर रखी मिठाइयों को नष्ट करने की कार्रवाई की है. प्रशासन ने लगभग 10 क्विंटल मिठाइयों को नष्ट किया गया.
प्रशासन ने पुरानी मिठाई की नष्ट
प्रशासन की टीम ने शहर में दिनारा रोड स्थित एवं झांसी ओवरब्रिज के पास मिठाई दुकानों पर कार्रवाई करते हुए दस क्विंटल मिठाई नष्ट कराई है. प्रशासन की इस कार्रवाई पर मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही प्रशासन का उद्देश्य लॉकडाउन में बंद दुकानों में रखी मिठाई को नष्ट कराना है, ताकि यह मिठाईयां बेची न जा सकें.