दतिया।दबंगों द्वारा एक होकर लाठी-डंडे फरसे से गांव में जुलूस निकालने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल, गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हथियार और डंडे लेकर गांव में फैलाई दहशत
दरअसल, ये मामला इंदरगढ़ तहसील के थाना लांच क्षेत्र के गांव कुलैथ का है. गांव में खुलेआम हथियार और डंडे लेकर भय का माहौल बनाने की कोशिश की गई. मामले के बाद से अन्य समुदाय के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, जाटव समाज के लोगों द्वारा पाल समाज के लोगों को मारने की धमकी दी गई थी. धमकी के बाद जाटव समाज के लोगों द्वारा गांव में भय का माहौल बनाया गया. जिसके बाद से गांव के अन्य लोगों ने लांच थाने में मामले की सूचना दी.