दतिया। लॉकडाउन में परेशान गरीब तबके के लोगों के खातों में पीएम सहायता राशि के रूप में प्रदेश सरकार ने राशि को ट्रांसफर किया है. जिसे निकालने के लिए हितग्राही बुधवार के दिन एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर राशि निकालने पहुंचे थे. लेकिन ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा हितग्राहियों के खातों में आई पांच सौ रुपये में से सौ रुपये काट कर ग्राहकों को दे रहा था.
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने लॉकडाउन को बनाया कमाई का जरिया, हितग्राहियों से की ठगी - दतिया न्यूज
प्रदेश सरकार द्वारा पीएम सहायता राशि गरीब हितग्राहियों के खातों में भेजी गई है. इसी संकट की घड़ी को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने अधिक कमाई का जरिया बनाते हुए हितग्राहियों के खातों में पीएम सहायता राशि से सौ रुपये की कटौती की गई. जिसके लिये संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने लॉकडाउन को बनाया कमाई का जरिया
जिस पर एक हितग्राहियों ने इसका विरोध किया, लेकिन उसके बाद भी हितग्राही की राशि में से सौ रुपये काट लिए गए. हितग्राही ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक से सहायता राशि से सौ रुपये काटने का कारण पूछा तो वह इसका जबाब नही दे सका. जिस पर पुलिस ने कियोस्क संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और रजिस्टर जब्त कर कोतवाली ले गई.