दतिया। एक तरफ पूरे देश में कोरोना का कहर फैल रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए देश में 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं दूसरी तरफ कहीं-कहीं लोग इस लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही नजारा दतिया में भी देखने को मिला. जहां किराना और सब्जियों की दुकानों पर जमकर भीड़ जमा हो गई. इसी बीच ये भी खबरें आईं हैं कि कुछ दुकानदार खाद्य सामग्री की कालाबाजारी कर रहे हैं और उन्हें मनमाने दामों पर बेच रहे हैं. हालांकि एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने शिकायतों के चलते दुकानों का निरीक्षण किया है और ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लोग सोशल डिस्टेंस को मेंनटेन करना ही भूल गए. दुकानों पर जमकर भीड़ हो गई. लोगों का इस तरह जमा होना प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाना है. खासकर उस हालत में जब पड़ोसी शहर शिवपुरी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं.