दतिया। जिले में फिट इंडिया कैंपेन के तहत क्रिकेट अकादमी एवं डबरा के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. पुलिस लाइन के ग्राउंड में खेले गए क्रिकेट मैच में डबरा ने दतिया को 7 विकेट से हरा दिया.
मैच के प्रारंभ में रक्षित निरीक्षक आर आई रविकांत शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का टॉस करवाया. टॉस दतिया के कप्तान हर्ष श्रीवास्तव ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए दतिया टीम ने सभी विकेट गंवाकर 94 रन बनाए. दतिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विराट राय 17 श्रेयस रावत और हर्ष श्रीवास्तव ने 15-15 रन बनाए. मनीष मांझी ने 13 हर्ष परमार ने 12 रन का योगदान दिया.