दतिया। कोरोना वारयस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं इस बीच दतिया जिले के भांडेर अनुभाग के लहार हवेली गांव में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद मरीज सहित परिवार को आइसोलेट कर दिया गया.
मुंबई से आया था बुजुर्ग
9 मई 2020 को मुम्बई से आया कोरोना मरीज लहार हवेली गांव का निवासी है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम लहार हवेली पहुंची, जहां बुजुर्ग सहित पूरे परिवार को आइसोलेट किया गया. वहीं सुरक्षा के लिहाज से गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया. साथ ही बाहर के व्यक्ति को गांव में आने पर प्रतिबंध लगाया गया.