दतिया। जिले में कोरोना से हुई मौत का मामला सामने आया है, जहां इलाज के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर का निधन हो गया था. इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में शोक की स्थिति निर्मित हो गई है. वहीं डॉक्टर के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोकसभा आयोजित की गई.
कोरोना से हुई डॉक्टर की मौत, समस्त स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि - कोरोना संक्रमित डॉक्टर मौत दतिया
दतिया जिले में कोरोना से डॉक्टर की मौत हो गई, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है.
दरअसल डॉक्टर का झांसी में कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया था. उनकी निधन की खबर के बाद सामाजिक संगठन के साथ स्वास्थ्य विभाग के लोग काफी दुखी थे. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.एन. उदयपुरिया, स्थापना प्रभारी मुरारी लाल पाण्डेय, शिवकुमार पाठक, जिला लेखा प्रवंधक अजय गुप्ता, आशीष खरे, विपुल शर्मा, ज्ञानेन्द्र शर्मा, संतोष गुप्ता, शैलेन्द्र नरवरिया, नाजरा बानो, शिवांगी नाहर, शिवा चतुर्वेदी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे.