मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: दो मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू - District Collector Sanjay Kumar

दतिया में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने दो मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया है.

Datia District Collectorate
दतिया जिला कलेक्ट्रेट

By

Published : Apr 29, 2021, 8:22 AM IST

दतिया।जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक हुई. बैठक में सबकी सहमती से दो मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान अब सब्जी विक्रय की व्यवस्था डोर टो डोर होगी.

जिले में कोरोना की चैन को तोड़ना है

कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि, 'जिले में कोरोना की चैन को तोड़ना है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को सब्जी, किराना और दूध खरीदने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अब घर-घर सब्जी और दूध विक्रय की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन किसी भी स्थिति में लोगों को घर से बाहर नहीं आना होगा'.

कलेक्टर ने आगे कहा कि जिले में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य भी शुरू हो गया है, जिसके तहत अगर लोगों में जुकाम और बुखार समेत कोरोना के लक्षण दिखेंगे तो उनका सैंपल लिया जाएगा. ऐसे वार्ड जहां संक्रमित मरीजों की अधिक संख्या मिल रही है उस क्षेत्र में कोरोना की चैन को तोड़ना है, जिसके शीघ्र ही परिणाम प्राप्त होगा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर मरीजों को समुचित उपचार के साथ मूलभूत सभी व्यवस्थाएं भी मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details