दतिया।जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, ऐसे में इस वायरस से लोगों को बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. इस बीच जिले का एक शिक्षण संस्थान आगे आकर लोगों की सेवा कर रहा है. दतिया बाल प्रगति शिक्षण संस्थान ने जिले में कोरोना जागरूकता अभियान शुरूआत की है. उसने आयुर्वेदिक औषधि काला मार्क्स बस सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा मुख्य अतिथि थे. इस कार्यक्रम में कोरोना को रोकने के लिए सारी जानकारियां दी गईं. गृह मंत्री ने कोरोना जागरूकता के इस कार्यक्रम की सराहना की.
संस्थान के पहल की गृह मंत्री ने की सराहना
जिले में दतिया बाल प्रगति शिक्षण संस्थान के तहत कोरोना जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है. इसके तहत आयुर्वेदिक औषधि काला मार्क्स बस सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा थे. इसकी अध्यक्षता जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा ने की. इस दौरान मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को काढ़ा पिलाया. इसके बाद औषधि मार्क्स सैनिटाइजर का वितरण किया गया. इस दौरान गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संस्थान के माध्यम से कोरोना काल में किए जा रहे प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कहा कि हम लगातार कोरोना को मात देने के लिए प्रयासरत हैं. इससे हमें सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. हम जल्द ही कोरोना पर काबू पा लेंगे. इस दौरान संस्थान संचालक सुदीप तिवारी ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कही, कार्यक्रम में आयुष विभाग से आलोक श्रीवास्तव,चंद्रकांत तिवारी, और संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित रहे.