सहकारिता कर्मचारी संघ की सरकार से मांग, सहकारिता कर्मियों को किया जाए शासकीय कर्मी घोषित - Kamal Nath Government
दतिया पहुंचे सहकारिता कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान ने प्रदेश कि कमलनाथ सरकार से सहकारिता कर्मचारियों को शासकीय कर्मी घोषित करने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर जंगी अंदोलन की चेतावनी भी दी हैं.
![सहकारिता कर्मचारी संघ की सरकार से मांग, सहकारिता कर्मियों को किया जाए शासकीय कर्मी घोषित Cooperative employees state president bs chouhan reached datiya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5605563-thumbnail-3x2-img.jpg)
दतिया पहुंचे सहकारिता कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान
दतिया। मध्यप्रदेश सहकारिता कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान रविवार को दतिया पहुंचे थे, जहां पर उनका सहकारिता कर्मचारियों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. जिसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बीएस चौहान ने कहा कि अगर इस महीने में सूबे की कमलनाथ सरकार प्रदेश सहकारी संस्था में कार्यरत सहकारिता कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं करती है और समय पर वेतनमान नहीं देती है तो प्रदेश के 55 हजार कर्मचारी किसी भी समय भोपाल में जंगी आंदोलन करने के लिए विवश हो सकते हैं.
दतिया पहुंचे सहकारिता कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान