मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा के गढ़ में गोविंद सिंह का बड़ा बयान, 'उपचुनाव में जीतेंगे सभी 24 विधानसभा सीटें' - लॉकडाउन दतिया

पूर्व मंत्री और और कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने दतिया पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसकी रणनीति बनाने में कांग्रेस के बड़े नेता जुट गए है.

datia news
दतिया पहुंचे कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह

By

Published : May 6, 2020, 4:54 PM IST

दतिया। कांग्रेस ने 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां शुरु कर दी हैं. प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल की सबसे ज्यादा 17 सीटों पर चुनाव होना है. जिससे कांग्रेस ने यहां रणनीति बनानी शुरु कर दी. इसी के चलते पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह दतिया पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, दतिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेवजह झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है.

डॉ. गोविंद सिंह पहुंचे दतिया

गोविंद सिंह ने कहा कि, दतिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. बेवजह कई अपराध कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज कराए गए. जिसकी जिम्मेदार बीजेपी है. अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाए गए आरोप जल्द ही वापस नहीं लिए गए, तो हालात सामान्य होने के बाद हम बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने षडयंत्र से कमलनाथ सरकार गिराई है. लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी.

नरोत्तम मिश्रा नहीं कर रहें काम

गोविंद सिंह ने स्थानीय विधायक और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनकी जिम्मेदारी बनती है, कि क्षेत्र की समस्याओं को खत्म किया जाए, लेकिन वे इस क्षेत्र की तरफ ध्यान नहीं दे रहे. उनका ध्यान तो बस सरकार गिराने की तरफ था. गृहमंत्री बनने के बाद अगर उनके क्षेत्र में बेवजह विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है, तो इसकी जिम्मेदारी उनकी ही बनती है. इसलिए उन्हें इस तरफ ध्यान देना चाहिए. वही प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट पर गोविंद सिंह ने कहा कि, इस मामले में केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details