दतिया। कोरोनाकाल के बीच में मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. भांडेर विधानसभा की चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई.
दतिया पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया, उपचुनाव को लेकर की कार्यकर्ताओं से चर्चा - datiya news
कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई.
उपचुनाव को लेकर फूल सिंह बरैया ने कहा कि पार्टी जिसको भी टिकट देगी मैं उसके लिए प्रचार करुंगा. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा केवल एक ही उदेश्य है कि मैं बीजेपी को हराने के लिए प्रचार करूं. वहीं खुद चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ चाहते हैं कि मैं 27 सीटों में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ूं, ताकि उसका फायदा पार्टी को मिले.
फूल सिंह बरैया का कहना है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी में टूटने की वजह से मुझे सफलता नहीं मिल पाई थी. इसलिए अब अगर मौका मिलता है तो पार्टी के लिए पूरी जान लगा दूंगा. बता दें कि फूलसिंह बरैया कांग्रेस की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी थे, लेकिन बरैया चुनाव हार गए थे. उनका कहना है कि पार्टी का जैसा निर्णय होगा में उसके साथ रहूंगा और बीजेपी को हराने के लिए पूरी जान लगाऊंगा.