दतिया।मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के आम चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर राजनैतिक दलों के नेता बूथ स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर ने और स्थानीय संगठन को मजबूती देने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं. BJP हो या कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी इन दिनों मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में देखी जा रही है. कांग्रेस ने भी हाल ही में अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को ग्वालियर चंबल अंचल का विधानसभा प्रभारी बनाया है. ऐसे में अजय सिंह राहुल इन दिनों दतिया प्रवास पर हैं. गुरुवार को वे दतिया और भांडेर के मंडल सेक्टर कार्यकर्ता सम्मेलनों में भी शामिल हुए.
कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी:सम्मेलन में अजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं. इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब भी पार्टी कार्यकर्ता पर कोई परेशानी आती है तो नातों पार्टी का कोई नेता उनके साथ खड़ा होता है और ना ही सहानुभूति जताने का उनके पास समय होता है. हालाँकि इस बात को लेकर अजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ''पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहना है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाए.''
प्रजातंत्र खतरे में आता है तो जनता सबक सिखाती है:वहीं, मीडिया ने अजय सिंह से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''इस बार के चुनाव परिणाम बहुत अलग रहने वाले हैं. इस बार सब को साथ लेकर चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिले यही एकमात्र उद्देश्य है.'' वहीं, जब उनसे पूछा गया कि दतिया जिले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पैठ को देखते हुए कांग्रेस की क्या तैयारी रहेगी. इस बात का जवाब देते हुए अजय सिंह ने कहा कि ''और कितना मजबूत है, यह तो इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के नतीजों में पता चलेगा. आज सत्ता उनके हाथ में है और सत्ता का दुरुपयोग करने की उन्हें आदत सी हो गई है. आज प्रजातंत्र खतरे में हैं और जब इस तरह की हालत हो जाती है तब जनता अपने हाथ में निर्णय लेकर सबक सिखाती है, ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं. मध्य प्रदेश में जब चुनाव होते हैं तो नतीजे भी चौंकाने वाले आते हैं.''