दतिया। ग्वालियर में शनिवार को कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के विरोध में किये गए बड़े जंगी प्रदर्शन की आग धीरे-धीरे फैलती जा रही है. दतिया में भी कोंग्रेसियों पर झूठे अपराध दर्ज करने और प्रशासन के द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार के विरोध में कांग्रेस जिले में एक बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. जिसमें प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे. इसको लेकर कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ग्वालियर के बाद अब दतिया में कांग्रेस करेगी जंगी प्रदर्शन, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल - congress protest in datia
ग्वालियर में शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद दतिया में भी एक बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ग्वालियर की तर्ज पर दतिया में भी 28 अगस्त को कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री सजन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, लहार विधायक गोविंद सिंह, सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह शामिल होंगे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के कार्यालय का घेराव किया जाएगा. साथ ही समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने के साथ गिरफ्तारी देने की भी योजना है.
इस विरोध प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह ने बताया कि ग्वालियर में भाजपा के द्वारा फर्जी सदस्यता अभियान का दिखावा व जनता को मूर्ख बनाने का काम किया जा रहा है. एक दिन में कोई भी पार्टी बारह हजार लोगों की सदस्यता नहीं करा सकती, उन्होंने कहा कि रैलियों में कानून का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है और सदस्यता के नाम पर बर्गलाया जा रहा है. उन्होंने गृह मंत्री और दतिया से विधायक नरोत्तम मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिसका कड़ाई से विरोध किया जाएगा.