दतिया। शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेसियों ने काला दिवस मनाया और सरकार के विरोध में नारे भी लगाए. इस दौरान कांग्रेसी जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और बीजेपी पर जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भ्रष्टाचारी और निकम्मी सरकार धोखाधड़ी करके आई है.
गृह मंत्री के गृह जिले में कांग्रेसियों ने मनाया काला दिवस - congress celebrated black day
शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेसियों ने काला दिवस मनाया और सरकार के विरोध में नारे भी लगाए.
![गृह मंत्री के गृह जिले में कांग्रेसियों ने मनाया काला दिवस black day by congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7847125-171-7847125-1593604245410.jpg)
काला दिवस मनाते कांग्रेसी
कांग्रेसियों ने कहा कि ये जन हितैषी सरकार नहीं है, ये जनविरोधी सरकार है. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. इस अवसर पर पीसीसी महासचिव मुरारी लाल गुप्ता सहित अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
शिवराज सरकार को 100 दिन 30 जून को पूरे हो गए, जिसके विरोध में कांग्रेसियों ने काला दिवस मनाकर विरोध जताया.