मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरीद-फरोख्त कर बीजेपी ने बनाई सरकार: कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया

दतिया के भांडेर से कांग्रेस पार्टी के बैनर पर चुनावी मैदान में उप चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने प्रेस वार्ता की, उन्होंने बीजेपी सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए,

भांडेर से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया की प्रेसवार्ता
भांडेर से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया की प्रेसवार्ता

By

Published : Oct 4, 2020, 6:37 PM IST

दतिया। भांडेर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने प्रेसवार्ता की, उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र की खरीद फरोख्त करके भाजपा ने मध्य प्रदेश में सरकार बनाई है, जिससे मतदाता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में हो रहे 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव में भाजपा और उसके अघोषित प्रत्याशियों को जनसमर्थन न मिलने से भाजपा बौखलाई हुई है.’

‘इसी बौखलाहट के कारण भाजपा और उसके नेता मतों का ध्रुवीकरण करने के लिए जातिगत एवं सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के कुछ तथा कथित नेता मेरे संबंध में दुष्प्रचार करने के लिए वीडियो एवं ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, और भारत निर्वाचन आयोग के नियमों को अनदेखी कर रहे हैं, साथ ही भारतीय सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.’

‘जबकि मेरी भावना हमेशा सर्वधर्म समभाव एवं सर्व समाज की एकता को मजबूत करने की रही है. भारतीय जनता पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के नेता चुनाव में राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए षड्यंत्र पूर्वक जान बूझकर दुष्प्रचार कर रहे हैं, जबकि मैंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और राज्यसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित होने के बाद जाति एवं संप्रदाय से संबंधित भाषा का उपयोग सार्वजनिक एवं निजी रूप से नहीं किया है.’

‘कांग्रेस की विचारधारा के साथ साथ मेरी विचारधारा सभी समाजों के उत्थान एवं विकास की है, उक्त संबंध में भारत निर्वाचन आयोग एवं पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध करना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के तथाकथित नेता चुनावी माहौल को बिगाड़ने के उद्देश्य से सांप्रदायिक एवं जातिगत द्वेष भावना फैलाकर उपचुनाव में राजनीतिक फायदा लेने के लिए वीडियो एडिट ऑडियो का दुरुपयोग कर कानून एवं नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.’

‘इस संबंध में उनके विरुद्ध प्रशासन और पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई करें, नहीं तो मुझे न्यायपालिका की ओर रूख़ करना पड़ेगा,

ABOUT THE AUTHOR

...view details