दतिया।प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से चंद दिनों पहले ही भांडेर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सभा को संबोधित करते हुए फूल सिंह बरैया कह रहे हैं कि अभी भी वक्त है, अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को जाग जाना चाहिए वरना सवर्ण देश को हिंदू राष्ट्र बना देंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आज इस वीडियो का फूल सिंह बरैया ने खंडन किया है.
कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया इस वीडियो में फूल सिंह बरैया एक जाति विशेष को टारगेट करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि आज भांडेर से उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने इस वीडियो का खंडन किया है. उनका कहना है कि यह वीडियो मेरा नहीं है. यह वीडियो और जो सभा दिखाई दे रही है यह कई साल पुरानी है लेकिन उस समय भी मैंने इस तरह का कोई भी भाषण नहीं दिया था.
वीडियो से छेड़छाड़ कर किया जा रहा भ्रामक दुष्प्रचार
उन्होंने कहा कि इस वीडियो को बीजेपी और उसकी आईटी सेल टीम ने एडिटिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल कर मेरा भ्रामक दुष्प्रचार किया है. ये वही बीजेपी पार्टी है, जब मुझे कांग्रेस पार्टी राज्यसभा प्रत्याशी बना रही थी तो मेरा बारे में कहा था कि फूल सिंह बरैया एक राष्ट्रीय दलित नेता हैं, जिसका अपमान किया गया और राज्यसभा सदस्य नहीं बनाया गया. आज वही बीजेपी के लोग और बीजेपी मेरे खून की प्यासे हो गई हैं. अपनी पार्टी की हार से भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है, यही वजह है कि यह मेरा फेक वीडियो वायरल करके मेरा भ्रामक प्रचार-दुष्प्रचार कर रहे हैं.
मैं यही कहना चाहता हूं कि कोई भी आम नागरिक और पूरे प्रदेश की जनता इस तरह के फेक वीडियो के प्रचार में न आए. मैं इस वीडियो का खंडन करता हूं.
ये भी पढ़ें-ग्वालियर: स्वर्ण समाज ने फूल सिंह बरैया का पुतला जलाया, टिकट निरस्त नहीं करने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
बता दें, कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश भर में स्वर्ण और क्षत्रिय समाज के लोग नाराज होकर उनके विरोध में सड़कों में उतर आएं हैं. इसी कड़ी में आज ग्वालियर में स्वर्ण समाज ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का पुतला जलाया. साथ ही मांग की कि कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को पार्टी से बाहर करें और उनका भांडेर विधानसभा का टिकट भी कैंसिल किया जाए नहीं तो देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा.