दतिया।ग्वालियर संभाग के कमिश्नर एमबी ओझा और चंबल आईजी मनोज शर्मा दतिया जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में कोविड-19 के संबंध में मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की, जिसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. कमिश्नर ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर डाॅक्टरों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : कमिश्नर - Meeting regarding the arrangements of the hospital
ग्वालियर संभाग के कमिश्नर एमबी ओझा और चंबल आईजी मनोज शर्मा दतिया जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कोविड-19 के संबंध में मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की.
बैठक में कमिश्नर ओझा ने निर्देश दिए कि सभी डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा से कार्य करना है. मेडिकल कॉलेज के डीन और जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन से सार्थक एप, माइक्रो बॉयोलॉजी और एटोनॉमी में पदस्थ डॉक्टरों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोरोना वायरस के मरीज रेफर न करें, उनका हर सुविधा सहित यहीं पर इलाज किया जाए.
कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवथाएं तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए, जिससे मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. जो डॉक्टर बाहर से अपडाउन करते है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करें, साथ ही दो-दो महीने का वेतन भी रोका जाए. कमिश्नर ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के साथ ही आपदा, विपत्ति आने पर पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.