दतिया। जिले में तीन दिवसीय श्याम स्मृति समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह का शुभारंभ वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने सरवस्ती माता का दीप प्रज्वलित कर किया. मंत्री राठौर ने स्वर्गीय श्याम बाबू को अपना प्रेरणास्रोत बताया.
दतिया पहुंचे वाणिज्यकर मंत्री ब्रिजेंद्र सिंह रौठौर, श्याम स्मृति समारोह का किया शुभारंभ - दिग्गज नेता स्वर्गीय श्याम बाबू जी
दतिया में वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने तीन दिवसीय श्याम स्मृति समारोह का शुभारंभ किया. कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्याम बाबू जी की याद में यह आयोजन किया जा रहा है.
श्यामस्मृति समारोह का शुभारंभ
हर साल की तरह इस साल भी श्याम संस्थान की तरफ से विंध्य प्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक स्वर्गीय श्याम बाबू जी श्याम की याद में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पहले दिन कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां देश प्रदेश के नामचीन कवि और शायर शामिल हुए. वहीं दूसरे दिवस बच्चों की प्रतियोगिता और तीसरे दिन शाम-ऐ-संगीत का आयोजन किया जाएगा.