मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: गेहूं खरीदी केंद्र में लापरवाही बरने वालों पर होगी कार्रवाई - दतिया

दतिया कलेक्टर ने कहा घरों से बाहर न निकले क्योंकि अभी भी संक्रमण खत्म नहीं हुआ है जिन कर्मचारियों ने किसानों की गेहूं उवर्जन में लापरवाही की है. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

collector explained to people in datia
कलेक्टर ने लोगों दी समझाइश

By

Published : Jun 1, 2021, 1:56 PM IST

दतिया।कोरोना संक्रमण के चलते दतिया कलेक्टर संजय सिंह सजग बने हुए हैं और नगर और क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर जगह-जगह लगाए गए. नाके चेकिंग प्वाइंट का जायजा लेते हुए दिखाई देते हैं. जिसको लेकर उन्होंने सभी दतिया जिला वासियों को कहा है कि कोई भी बिना काम के बाहर ना निकले और अगर निकले तो मास्क सैनिटाइजर लगाकर ही निकले क्योंकि अभी भी संक्रमण खत्म नहीं हुआ है.

कैसे होगा टीकाकरण, हड़ताल पर 150 से अधिक संविदाकर्मी

लापरवाही के अनुसार मिलेगी सजा

वहीं उन्होंने कहा किसानों की आ रही गेहूं फसल की शिकायतों पर जब उन्होंने चेक किया तो जिस तरह से किसानों की तलाई में जिन किसी कर्मचारियों के गेहूं उपार्जन केंद्रों पर लापरवाही बरती गई है. उनकी कार्रवाई के लिए तैयारी कर ली गई है. जिस किसी ने छोटी लापरवाही की है, उसको छोटी सजा दी जाएगी. जिस ने बड़ी की है उसे निलंबित किया जाएगा. जिसने अगर और ज्यादा बड़ी लापरवाही की है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो जेल भी भेजा जाएगा. मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं और जैसे ही कोरोना काल समाप्त होता है दो 4 दिन बाद इस विषय पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details