दतिया खरीदी केंद्रों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, किसानों की सुनी समस्याएं - Collector did surprise inspection
दतिया जिले में किसान अनाज तुलाई और कई समस्याओं से परेशान हो रहे थे. समस्याओं के निराकरण के लिए खुद जिला कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और किसानों की समस्याओं को जाना.
दतिया। जिले में लगातार किसानों की फसल तौलाई को लेकर शिकायतें आ रही हैं. समस्या को लेकर मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर संजय कुमार ने खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर संजय कुमार ने ग्राम झड़ियां स्थित तीन गेहूं उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया, और किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद किसानों के गेहूं के समर्थन मूल्य पर तुलाई कराए जाने को लेकर अधकारियों को निर्देशित दिए. कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान डीएसओ शैलेश शर्मा, डीएम नाम गुप्ता, डीएम डब्ल्यू एलसी जाटव के साथ तीनों उपार्जन केंद्र के प्रभारी उपस्थित रहे. वहीं किसानों ने गेहूं तौलने को लेकर अपनी सारी समस्याएं कलेक्टर के सामने रखी. साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण कराने के लिए हिदायत दी गई. इसके साथ ही कलेक्टर ने गोदाम स्तरीय खरीदी करने वाली संस्थाओं को दो दिन में गोडाउन के अंदर भंडारण कराए जाने के कड़े निर्देश जारी किए.