मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक - Sevada market closed

दतिया जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके चलते कलेक्टर रोहित सिंह ने देर रात अपने निवास पर आपातकालीन बैठक बुलाई. जिसमें कोरोना से निपटने के लिए आगे की रणनीति बनाई गई है.

Collector calls emergency meeting to deal with Corona
कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक

By

Published : May 15, 2020, 3:16 PM IST

दतिया। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कलेक्टर रोहित सिंह ने देर रात आपातकालीन बैठक की. जिसमें कोरोना से निपटने के लिए आगे की रणनीति बनाई गई है. बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, सीएमएचओ एसएन उदयपुरिया मुख्यरूप से मौजूद रहे.

देर रात कलेक्टर निवास पर हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं. जिसके तहत सेवड़ा बाजार को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही, कोरोना मरीज की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. जिससे संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं मरीजों के गांव सिरसा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

बता दें कि, गुरुवार को आई रिपोर्ट में चार पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें से तीन युवक पहले ही क्वारंटाइन थे. जबकि मुंबई से लौट रहा एक युवक दतिया पहुंचा ही नहीं था, बल्कि वो अपनी बुआ के यहां आंतरी पहुंच गया था. जहां जांच की गई और वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और कोरोना वायरस से निपटने के लिए रणनीति बनाने में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details