दतिया 13 सिंतबर यानी रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भांडेर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे, जिसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विशाल कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान भांडेर तहसील में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कृषि मंडी प्रांगण में हितग्राहियों के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
भांडेर पहुंचेंगे CM शिवराज, गृह मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा - CM shivraj will visit bhander
भांडेर विधानसभा क्षेत्र में सीएम विशाल जनसमूह कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे, जिसको लेकर गृह मंत्री ने तैयारियों का जायजा लिया.
इसी के मद्देनजर गृह मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया. साथ ही मौके का जायजा लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. हाल ही में 22 कांग्रेसी विधायकों द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने पर भांडेर विधानसभा सीट रिक्त हुई थी, जिस पर अब उपचुनाव होना है. इसी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जन समूह को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच रहे है.इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार, एसपी अमर सिंह राठौर, बीजेपी नेता डॉ. सन्तराम सरोनिया मौजूद रहे.