मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज, कहा- मैं जनता को प्रणाम करता हूं तो उन्हें होती है जलन - cm public meeting in bhandar datia

दतिया के भांडेर में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी उम्मीदवार रक्षा सिरोनिया के लिए जनता से वोट मांगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने सभा के दौरान कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह जनता को प्रणाम करते हैं तो भी उन्हें जलन होती है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Oct 16, 2020, 10:29 PM IST

दतिया।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया के भांडेर में एक चुनाव रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने पार्टी उम्मीदवार रक्षा सिरोनिया के लिए जनता से वोट मांगे. मुख्यमंत्री शिवराज ने सभा से कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह जनता को प्रणाम करते हैं तो भी उन्हें जलन होती है. सीएम ने कहा कि कमलनाथ खुद तो झुकना जानते नहीं हैं. इसके बाद सीएम ने कहा कि कमलनाथ जी लोकतंत्र में जनता ही भगवान होती है. इसलिए मैं एक बार नहीं बल्कि एक लाख बार जनता को प्रणाम करुंगा.

सीएम शिवराज की दतिया के भांडेर में जनसभा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भांडेर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है. उन्होंने कांग्रेस के बहाने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस इसलिए डरी हुई है, क्योंकि उसने जो वादे जनता से किए थे वो आज कर पूरे नहीं हुए हैं. कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए वचन निभाए नहीं और मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया.

सीएम शिवराज ने कहा कि वल्लभ भवन में जनता का प्रवेश बंद था, जब विधायक जाते थे तो कहते थे चलो चलो टाइम नहीं है. लेकिन जब उद्योगपति और दलाल आ जाएं तो दरवाजे खुल जाएं. कमलनाथ यही सोचते थे कि कहां से आएगा कैसे आएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सालोन में खोला जाएगा कॉलेज- सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा जब हमारी पिछली बार सरकार थी और चुनावी दौर था, उस समय सालोन के लोगों ने कॉलेज की मांग की थी और सालोन को उप तहसील बनाने की मांग की थी जो पूरी नहीं हो पाई थी. क्योंकि बीजेपी की सरकार नहीं थी, जिसके कारण यह मामला पूरा होने से रह गया था. लेकिन जो वादा किया है वह निभाना पड़ेगा. इसलिए आज मैं कह रहा हूं, नवंबर के माह में सालोन में एक कॉलेज खोल दिया जाएगा और उप तहसील बना दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details