मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिरुला थाना प्रभारी सड़क हादसे में घायल: हालत खतरे से बाहर - सड़क हादसे में घायल

दतिया के चिरुला थाना प्रभारी भूमिका दुबे सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई. उन्हें इलाज के लिए झांसी रवाना किया गया है.

Chirula police station in-charge injured in road accident, Jhansi Ref for treatment
चिरुला थाना प्रभारी सड़क हादसे में घायल

By

Published : Mar 29, 2021, 7:32 PM IST

दतिया। जिले में मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले चिरूला थाना प्रभारी भूमिका दुबे देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.जब इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दतिया को लगी तो उनकी हालत को देखते हुए महिला पुलिस अधिकारी भूमिका दुबे को तत्काल इलाज हेतु झांसी के लिए रैफर कराया गया.

  • हाल ही में एसआई से टीआई बनी थी भूमिका दुबे

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी की गाड़ी का एक्सीडेंट देर रात ग्वालियर झांसी हाईवे के पटवारी फार्म के पास हुआ है. रेत से भरे ट्रैक्टर ने थाना प्रभारी की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गई, हाल ही में वे उप निरीक्षक पद से पदोन्नत होकर चिरूला थाना प्रभारी बनाई गई.रात्रि में निरीक्षक भूमिका दुबे होली त्यौहार के दृष्टिगत दतिया शहर और हाईवे पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रही थी, कि तभी रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली निकले जिसने गाड़ी को टक्कर मार दी.

रेत माफियाओं की दबंगई, वन रक्षक को दी जान से मारने की धमकी
एक्सीडेंट के बाद आज सुबह जानकारी एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने जानकरी देते हुए बताया कि भूमिका दुबे की हालत स्थिर है .डॉक्टरों के अनुसार निरीक्षक भूमिका दुबे खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details