मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लक्ष्मण और सीता की छवि में बच्चों ने दिया लॉकडाउन के पालन करने का संदेश

लॉकडाउन में जहां सभी लोग अपने ही घर में कैद हैं और बहुत से लोग अभी भी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसे देखते हुए दतिया में छोटे बच्चों ने अपने ही घर पर रामायण का लक्ष्मण रेखा चित्रण पेश कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.

children gave the message of following the lock down
बच्चों ने दिया लॉकडाउन पालन करने का संदेश

By

Published : Apr 30, 2020, 6:58 PM IST

दतिया।जिले में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन का पालन नहीं करना चाहते हैं, ऐसे लोगों को दतिया की जाह्नवी राजावत ने सीता और आशुतोष ने लक्ष्मण के किरदार में अपने घर पर ही प्रस्तुति दी और इस प्रस्तुति के माध्यम से लक्ष्मण ने सीता जी के लिए घर के बाहर लक्ष्मण ने लक्ष्मण रेखा खींची है.

इस प्रस्तुति के माध्यम से जानवी व आशुतोष ने अपने रावण से बचाने के लिए लक्ष्मण रेखा वाला चित्रण प्रस्तुत किया और संदेश दिया है की जिस तरह लक्ष्मण रेखा लांघने से सीता जी को रावण उठा ले गया था, ठीक उसी प्रकार घर की लक्ष्मण रेखा लांघने पर कोरोना रूपी दानव आपको ले जाएगा और इसलिए लॉकडाउन का पालन कर सभी लोग अपने ही घरों में रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details